लाइव खगड़िया : गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को कोसी महाविद्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद और छात्र युवा शक्ति के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने गांधीजी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों को अपनाकर ही उन्हें सही मायने में श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी जी के बताए हुए सत्य और अहिंसा के दो रास्ते पर चलकर समाज को जागृत करना ही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं उन्होंने इन मार्गों पर चलकर ही समाज को सुदृढ़ होने की बाते कहीं.
जबकि छात्र नेता मोहम्मद दिलशाद, राजा कुमार, निखिल कुमार, अरुण गांधी आदि ने महात्मा गांधी के सत्य के रास्ते पर चलकर समाज को सुधारने की जरूरत बताया. वहीं कहा गया कि गांधीजी का स्वच्छ भारत के सपने को एक मुहिम चलाकर अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है. मौके पर अश्विनी कुमार, निरंजन कुमार, गुलशन कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, साहिल कुमार आदि नेता उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
