बाढ़ के मद्देनजर इंटर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग
लाइव खगड़िया : जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने कोशी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इंटरमीडिएट की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग किया है.
इस संदर्भ में उन्होंने बताया है कि जिले में बाढ़ एवं भारी बारिश से हुई जलजमाव की स्थिति को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, कुलपति मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निश्चित रूप से तिथि बढ़ानी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा है कि वर्तमान हालत में छात्र-छात्राएं कॉलेज एवं साइबर कैफे तक पहुंच पाने में असमर्थ हैं और बहुत सारे छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं.
साथ ही उन्होंने कोशी कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति से भी स्नातक द्वितीय खंड में नामांकन एवं पार्ट वन में रजिस्ट्रेशन की तिथि कौ भी बढ़ाने की मांग की है. वहीं छात्र नेताओं ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मामले पर पहल करने का आश्वासन दिया गया है. मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के नंदन कुमार, मोहम्मद दिलशाद, निखिल कुमार, श्याम सुंदर कुमार उपस्थित थे.