शारदीय नवरात्र : बारिश पर आस्था भारी,कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शारदीय नवरात्र शुरू होते ही रविवार को जिले के विभिन्न दुर्गा स्थानों सहित मंदिरों में म़ां दुर्गा की आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़़ उमड़ पड़ी. हलांकि पिछले कुछ दिनों से जिला सहित प्रदेश भर में हो रही बारिश के बीच शहर सहित गांव की हालात बताने की जरूरत नहीं और भारी बारिश पर आस्था का जनसैलाब भारी पड़ा है.
जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव सतखुट्टी स्थित स्वर्ण मां दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना को लेकर अपनी एक अलग परंपरा रही है. इस क्रम में नवरात्र के प्रथम दिन मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. पुरानी परंपरा के अनुसार मंदिर के मुख्य पुरोहित डब्लू मिश्र कलश में गंगा जल भरकर जब मंदिर की ओर प्रस्थान किये तो हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी संग-संग चल पड़े. इस दौरान मुख्य पंडा के चरणों में जल चढाने की होड़ मची रही.
इसके पूर्व लगातार हो रही बारिश की वजह से पूजा की तैयारियां में तो थोड़ा खलल जरूर पड़ा. लेकिन तमाम परेशानियों के बावजूद श्रद्धालुओं की भक्ति व जोश में कहीं से भी कमी नहीं दिख रहा और नवरात्र शुरू होते ही विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भक्ति व आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.
शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि स्वरूप की पूजा होती है. नौ शक्तियों के मिलन को नवरात्र कहा जाता है. नवरात्र में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्तियों में वृद्धि के लिए उपवास, संयम, भजन, पूजन और योग साधना करते हैं. मान्यता है कि नौ दिनों तक दुर्गासप्तशती का पाठ, हवन और कन्या पूजन करना लाभकारी होता है.
नवरात्र में इस दिन पहनें इस रंग के कपड़े
शैलपुत्री
नवरात्र का पहला दिन प्रतिपदा का होता है। इस दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन किया जाता है. इस दिन पूजा करते समय पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से लाभ मिलता है.
ब्रह्मचारिणी
नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की उपासना करते समय हरे रंग के कपड़े पहनने से लाभ मिलता है.
चंद्रघंटा
नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा का पूजन किया जाता है. इस दिन स्लेटी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से बिगड़े काम बनने लगते हैं.
कूष्मांडा
नवरात्र के चौथे दिन कूष्मांडा की आराधना की जाती है. माता कुष्मांडा को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना लाभकारी होता है.
स्कंदमाता
नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की जाती है. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर उपासना करने पर इच्छाएं पूरी होती है.
कात्यायनी
दुर्गा के छठे रूप को कात्यायनी कहा जाता है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए.
कालरात्रि
नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन नीले रंग के कपड़े पहना शुभ माना जाता है.
महागौरी
अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मां की आराधना करना शुभ होता है.
सिद्धिदात्री
नवरात्र के नौवें और आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहनकर मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से भक्त को सिद्धि का आशीर्वाद मिलता है.