Breaking News
PhotoText 2

खगड़िया सहित 14 जिलों में रविवार को भी भारी बारिश के आसार,रेड अलर्ट




लाइव खगड़िया : जिले में रविवार को भी बारिश से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने रविवार को लेकर भी खगड़िया सहित 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उसमें खगड़िया सहित सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार एवं वैशाली शामिल है.




जबकि रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जमुई, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर का नाम शामिल है. वहीं पटना, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज व सिवान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

20190925 193602

उल्लेखनीय है कि जिले का 22 पंचायत पहले ही गंगा व बूढ़ी गंडक के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ से प्रभावित है. उसपर से पिछले कुछ दिनों की लगातार बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. साथ ही साथ बारिश की वजह से जलजमाव ने आमजनों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!