लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र से सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब सहित लाखों रूपये बरामदगी की बड़ी खबर आ रही है. मौके से चार लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं महेशखुंट पुलिस की संयुक्त छापेमारी में टीम को सफलता हाथ लगी है.
बताया जाता है कि महेशखुंट के पछियारी टोला में एक घर से 110 कार्टन शराब बरामद किया गया है. जबकि बिना नंबर के एक सफेद स्कार्पियों वाहन से 10 कार्टन शराब बरामद हुआ है. बरामद की गई कुल 120 कार्टन विदेशी शराब में इम्पेरियम ब्लू ब्रांड के 750 एमएल पैक की 23 कार्टन, 375 एमएल पैक की 55 कार्टन एवं 180 एमएल पैक की 42 कार्टन शामिल है.
मौके से पुलिस ने स्कार्पियो में बैठे बेगूसराय जिले के सुमंत कुमार के पास से 4 लाख 40 हजार रूपये भी बरामद किया है. साथ ही स्कार्पियो से 6 मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं संजय कुमार, सुमंत कुमार सहित विकास कुमार व राकेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

