Breaking News
IMG 20190928 WA0012

महेशखुंट से 120 कार्टन विदेशी शराब बरामद,चार की गिरफ्तारी




लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र से सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब सहित लाखों रूपये बरामदगी की बड़ी खबर आ रही है. मौके से चार लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं महेशखुंट पुलिस की संयुक्त छापेमारी में टीम को सफलता हाथ लगी है.




बताया जाता है कि महेशखुंट के पछियारी टोला में एक घर से 110 कार्टन शराब बरामद किया गया है. जबकि बिना नंबर के एक सफेद स्कार्पियों वाहन से 10 कार्टन शराब बरामद हुआ है. बरामद की गई कुल 120 कार्टन विदेशी शराब में इम्पेरियम ब्लू ब्रांड के 750 एमएल पैक की 23 कार्टन, 375 एमएल पैक की 55 कार्टन एवं 180 एमएल पैक की 42 कार्टन शामिल है.

20190925 193602

मौके से पुलिस ने स्कार्पियो में बैठे बेगूसराय जिले के सुमंत कुमार के पास से 4 लाख 40 हजार रूपये भी बरामद किया है. साथ ही स्कार्पियो से 6 मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं संजय कुमार, सुमंत कुमार सहित विकास कुमार व राकेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है.


Check Also

67c5ea818bdef The Court Has Decided To Monitor The Investigation And Has Sought A Status Report Within 30 Days 025536242 16x9 1

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

error: Content is protected !!