
शुरू हुई 7वीं आर्थिक जनगणना, घर-घर जाकर जुटाये जायेंगे आंकड़े
लाइव खगड़िया : जिले में सातवीं आर्थिक जनगणना का शुभारंभ शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा सुपरवाइजर तथा कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को हरी झंडी दिखा सर्वेक्षण के लिए रवाना कर किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि अबतक छ्ह बार आर्थिक गणना का काम कागज पर हुआ है. लेकिन इस बार यह पेपरलेस होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि फास्ट लेवल सीएससी संचालक सुपरवाइजर होंगे. जबकि दूसरे लेवल के सुपरवाइजर सांख्यिकी विभाग से होंगे. साथ हीे सीएससी के अधिकारी और सांख्यिकी विभाग के द्वारा निगरानी भी किया जायेगा. वहीं उन्होंने सर्वेक्षण का कार्य छह माह के अंदर पूरा किया जाने की बातें कही.
मौके पर सीएससी के अधिकारी सहित सीएससी जिला समन्वयक अशोक कुमार गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुप्रियंक परिदर्शी, सीएससी जिला प्रबंधक निधि कुमारी, सांख्यिकी विभाग के एसएचओ एवं सीएससी संचालक विक्रम कुमार, शनिदेव कुमार, मंजीत सिंह, मनीष कुमार, सन्नी कुमार, सिंटू कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि देश में सातवीं आर्थिक जनगणना पेपरलेस होना है. जो पूरी तरह से मोबाइल ऐप पर आधारित होगा. सांख्यिकी मंत्रायल ने ई-गर्वेनस से जुड़ी कंपनी सीएससी को सर्वेक्षण का जिम्मा दिया गया है. वहीं केंद्र सरकार का राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण एवं राज्य शासन का सांख्यिकी विभाग सुपरविजन कर रहा है.