Breaking News
IMG 20190926 WA0021

राहत नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों के बीच आक्रोश, किया NH 31 जाम




लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 के बाढ़ पीड़ितों के द्वार गुरुवार की सुबह राहत नहीं मिलने के आक्रोश में बलुआही बस स्टैंड के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया गया. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि उनके घरों में पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण उन्हें विस्थापित होकर एनएच 31 के किनारे सहित इधर-उधर शरण लेना पड़ रहा है. साथ ही दो दिनों की बारिश ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है. लेकिन प्रशासनिक स्तर से उसे राहत नहीं मिल रहा है.




वहीं बताया गया कि बाढ पीड़ितों के लिए चल रहे एक सामुदायिक किचन भी नाकाफी है. जिससे कुछ को तो खाना मिल पाता है लेकिन अधिकांश लोगों को भोजन नहीं मिल पाता हैं. आक्रोशित बाढ़ पीड़ित बलुआही बस स्टैंड में सामुदायिक किचन खोलने सहित अन्य राहत की मांग कर रहे थे.

20190925 193602

उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार व अंचल अधिकारी धीरबालक राय मौके पर पहुंचे और रैन बसेरा में शीघ्र सामुदायिक किचन खोलने की आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया गया. इस बीच करीब एक घंटे तक एनएच 31 पर जाम की स्थिति बनी रही. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.


Check Also

Poster 2026 01 25 075131

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय ‘Best Electoral Practices Award’ के लिए चयनित

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय 'Best Electoral Practices Award' के लिए चयनित

error: Content is protected !!