
मेगा शिविर का आयोजन,PMAY की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित
लाइव खगड़िया : विभागीय निर्देश के आलोक में गुरुवार को नगर परिषद के सभा भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबके लिए आवास (शहरी) के अन्तर्गत मेगा शिविर का आयोजन किया गया.
मेगा शिविर में नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में लाभुकों के खाता में राशि हस्तांतरित कराया गया. वहीं पासबुक अद्यतन करवाने के उपरांत 70 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के कुल 50 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कार्यादेश का वितरण किया गया.
इस अवसर पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, सशक्त स्थाई समिति सदस्य चन्द्रशेखर कुमार, पूनम देवी, वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, विजय कुमार यादव, अजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद मो. रुस्तम अली, पप्पू यादव, रविशचंद्र सिन्हा, समाजसेवी राजेश कुमार, नितिन कुमार, बबलू कुमार, मो. नसीम उर्फ लंबू, राजीव झा, नगर प्रबंधक अमरनाथ झा, सीएलटीएस के आवास योजना प्रभारी गंगाराम आदि उपस्थित थे.