Breaking News

बाढ़ की पानी में डूबे युवक का दूसरे दिन मिला शव,मचा कोहराम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता प्रखंड के सलारपुर गांव में मंगलवार को बाढ़ की पानी में नहाने के दौरान डूबे 25 वर्षीय पंकज शर्मा का शव बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकला गया. शव मिलते ही मृतक के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल और भी गमगीन हो गया. वहीं शव मिलने की खबर के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर उमड़ पड़ें. जबकि मृतक की पत्नी रोते-रोते बार-बार बेसुध हो जा रही थी.




मौके पर पहुंचे परबत्ता थाना के सहायक दारोगा जयप्रकाश यादव ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर सीओ चंन्द्रशेखर सिंह ने मृतक की पत्नी को आपदा अनुदान के तहत चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

दूसरी तरफ कबेला पंचायत के जागृति टोला निवासी फन्टूस मंडल की सात वर्षीय पुत्री डेजी कुमारी की मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से मौत होने के बाद बुधवार को दर्जनों ग्रामीण शव लेकर परबत्ता थाना पंहुचे और मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके उपरांत थानाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!