Breaking News
IMG 20190924 WA0008 1

बाढ़ से मुश्किलों भरा हालात, प्रशासनिक हलचल भी हुई तेज




लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर, कवेला, लगार, भरसो, कुल्हड़िया, सौढ़ उत्तरी, सौढ़ उत्तरी, तेमथा करारी, दरियापुर भेलवा पंचायत का दर्जनो वार्ड में बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ पीड़ित गोगरी -नारायणपुर तटबंध सहित कई छतों पर मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं.

IMG 20190924 WA0009IMG 20190924 WA0013IMG 20190924 WA0011

दूसरी तरफ मंगलवार को जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, जिला आपदा प्रभारी अमन कुमार , गोगरी एसडीओ सुभाष कुमार मंडल, परबत्ता सीओ चन्द्रशेखर सिंह ने बाढ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य विद्यालय बुद्धनगर, मनोरमा गंगा प्राथमिक विद्यालय कोरचक्का, मध्य विद्यालय भरसो, भानुकुताय कन्या उच्च विद्यालय कुल्हड़िया, मध्य विद्यालय टीमापुर लगार, मध्य विद्यालय जानकीचक, प्राथमिक मकतब तेमथा करारी, पंचायत सरकार भवन कवेला, प्राथमिक विद्यालय जोरावरपुर, मध्य विद्यालय नयागांव, मध्य विद्यालय माधवपुर में सामुदायिक कीचन राहत शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीडितों को खाना मिल रहा है.




बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा के क्रम में डीएम अनिरूद्ध कुमार ने परबत्ता के लगार पंचायत के वार्ड नम्बर 8 पहुंचकर रिंग बांध का जायजा लिया. साथ ही मध्य विद्यालय टीमापुर लगार, भानु कुताय कन्या उच्य विद्यालय कुल्हड़िया आदि जगहों पर चल रहे राहत शिविर का निरीक्षण किया.

IMG 20190924 WA0010IMG 20190924 WA0012

डीएम के द्वारा लगार चकप्रयाग जमींदारी बांध का भी जायजा लिया गया. मौके पर उन्होंने बाढ़ नियंत्रक विभाग के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा संबंधित कार्यों मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किये जाने की बातें कहीं.

20190826 020348

दूसरी तरफ राजद नेता अखिलेश्वर दास, अंजनी यादव, वाम नेता जयप्रकाश यादव, रामानुज रमण, हरेराम चौधरी, कैलाश पासवान आदि ने बाढ़ पूर्व प्रशासनिक दावे की पोल खुल जाने की बातें कहते हुए बताया गया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि से माधवपुर, तेमथा करारी, शर्मा टोला, अरगला टोला, जोरवारपुर, लगार , बिशौनी , सलारपुर, भरतखंड क्षेत्रों की जनता बेहाल है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों के बीच अभीतक बारिश से बचने तक के लिए पॉलीथिन भी नहीं मुहैया कराया गया है. साथ ही बाढ़ से त्रस्त लोगों के पास पीने के पानी से लेकर दो शाम की रोटी तक नहीं है. वहीं बताया गया कि कुछ बाढ़ प्रभावित ईलाको में दर्जनो परिवार छत पर दिन गुजार रहे है. साथ ही उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब राहत सामग्री वितरण किये जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है. वहीं माकपा के अंचल मंत्री सुनिल कुमार मंडल ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासिन स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाया गया है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!