…और सिर पर राहत सामग्रियों की बोरी लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच गये पप्पू
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने सोमवार को जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी, रहीमपुर उत्तरी और रहीमपुर मध्य पंचायत के बाढ़ पीड़ितों मिलकर उनका दर्द बांटा. साथ ही बाढ़ पीढ़ित के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया. इस क्रम में उन्हें चुरा, मुढ़ी, दालमोट, चीनी, पानी का बोतल, बिस्किट आदि दिया गया.
मौके पर नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, जाप एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जाप नेता आमिर खान, मो.नसीम उर्फ लंबू, मनोज पासवान, नंदकिशोर यादव, गौतम सिंह, कुंजबिहारी पासवान, पवन दास, मनोज चौधरी मौजूद थे.
इसके पूर्व नाव से बाढ़ पीड़ित के बीच पहुंचने के क्रम में पप्पू यादव एक अलग अंदाज में दिखे. नाव पर साथ चल रहे जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं को उन्होंने अपने हाथों से भूंजा खिलाया और साथ ही उन्होंने कुछ गीत भी गुनगुनाया. जिससे नाव की एक कष्टकारी यात्रा थोड़ी आसान बन गई. इतना ही नहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचने के लिए अपने सिर पर बोरा उठाने से भी पीछे नहीं रहे.
जिले की अपने दौरे के क्रम में पूर्व सांसद पप्पू यादव मानसी प्रखंड के चकहुसैनी पंचायत के एक गांव भी पहुंचे. जहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी किया गया.
मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, रौशन राणा, मो. नसीम, रणवीर कुमार, पप्पू यादव, मनीष कुमार पासवान, कन्हैया कुमार, सुनील सिंह, सुशांत कुशवाहा, अभिषेक कुमार, रतन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र यादव, भूषण यादव आदि मौजूद थे.