Breaking News
IMG 20190924 WA0000

जय खगड़िया : एक ऐतिहासिक आंदोलन की राह पर फरकिया




लाइव खगड़िया : जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर एक अनोखा और ऐतिहासिक आंदोलन की राह पर खगड़िया अग्रसर हो चुका है. इस आंदोलन का नेतृत्व श्यामलाल नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर विवेकानंद कर रहे हैं और इसे जन-आंदोलन का रूप देने के लिए हर कवायद की जा रही है. इस क्रम में शहर से लेकर गांव तक की दीवारें व बिजली के खंभे पर तिरंगा बनाकर उस पर ‘जय खगड़िया’ लिखा गया है और आंदोलन को भी ‘जय खगड़िया’ ही नाम दिया गया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ई. धर्मेन्द्र भी दिन-रात एक किये हुए है. साथ ही चर्चित लोक गायक सुनील छैला बिहारी के गाने के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

IMG 20190924 WA0001

साथ ही नुक्कड़ सभा कर लोगों को सरकार से मेडिकल कॉलेज की मांग के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं विकास के मामले में आसपास के जिलों से तुलना कर खगड़िया को उपेक्षित रखने की साजिश को लोगों को बताया जा रहा है.

1 अक्टूबर को सत्याग्रह आंदोलन

1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सत्याग्रह में 1 लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन जिले में 1 लाख लोगों की क्षमता वाला कोई मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण विभिन्न तीन मैदानों में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक दो घंटे का सत्याग्रह किया जाना है.

20190826 020348

1 अक्टूबर को संसारपुर के मैदान में 60 हजार, मथुरापुर के मैदान में 25 हजार एवं जेएनकेटी स्टेडियम में 15 हजार लोगों के द्वारा तिरंगे के साथ सत्याग्रह का लक्ष्य रखा गया है. बहरहाल यदि यह आंदोलन एक बड़े जन-आंदोलन में तब्दील हो गया तो निश्चय ही इसकी धमक प्रदेश व केन्द्र की सरकार के कानों तक गूंजेगी.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!