खगड़िया : बाढ़ की चपेट में 22 पंचायत, एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित
लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : गंगा और बूढ़ी गंडक के बढ़ते जलस्तर के बीच जिले के सदर सहित गोगरी, परबत्ता व मानसी प्रखंड के 22 पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे करीब 1 लाख 10 हजार की आबादी प्रभावित हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के रहिमपुर उत्तरी, रहिमपुर दक्षिणी, रहिमपुर मध्य सहित नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नंबर 24 व 26 के 53 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जबकि गोगरी प्रखंड के नगर पंचायत सहित बन्नी, झिकटिया, बोरना, गोगरी, रामपुर, इटहरी पंचायत के 32 हजार लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं.
दूसरी तरह परबत्ता प्रखंड के लगार, भरसों, कुल्हड़िया, तेमथा करारी, सौढ़ उत्तरी,सौढ़ दक्षिणी, दरियापुर भेलवा, कबेला, जोरावरपुर व माधवपुर पंचायत के 24 हजार 5 सौ की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुए है.
साथ ही मानसी प्रखंड कै खुटिया पंचायत के ढाई सौ लोगों का भी जनजीवन बाढ़ ने अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.
हलांकि प्रशासनिक स्तर से सदर प्रखंड में 3, गोगरी में 6 व परबत्ता में 11 सामुदायिक किचन की व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण के उपरांत सोमवार को गोगरी के रामपुर राहत शिविर कैंप में बाढ पीड़ितों के साथ खाना खाकर जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चन्द्र मंडल, डीएसपी पी.के.झा, आपदा डीपीओ अमन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सामुदायिक किचन का उद्घाटन किया. दूसरी तरफ सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 33, गोगरी में 31, परबत्ता में 2 नाव के परिचालन की व्यवस्था की गई है.