किसान विकास मंच 25 को जनप्रतिनिधियों का करेगा पुतला दहन
लाइव खगड़िया : बिहार किसान मंच के जिला इकाई की बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुड्डू के आवास पर आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा ने किया.
मौके पर धीरेन्द्र सिंह टुड्डू ने किसानों की जमीन को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किये जाने पर यहां के जनप्रतिनिधियों की आलोचना किया. वहीं उन्होंने बताया कि मामले को लेकर 25 सितंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सामूहिक रूप से पुतला दहन किया जाएगा और 26 सितंबर को जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव करते हुए जिला कृषि कार्यलय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
मौके पर अनिल जायसवाल, अनिल कुमार यादव, जितेन्द्र यादव, हीरा लाल यादव, योगेन्द्र सिंह, बिरेन्द्र यादव, सिकंदर यादव, राजेश निराला, नागेश्वर चौरसिया, रामदेव सिंह, ओम प्रकाश यादव, दयानन्द सिंह, आनंदी सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, रंजीत कुंवर, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
