लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के द्वारा विभिन्न तरह का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में सोमवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग सह पारा मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा सह दवा वितरण शिविर लगाया गया. मौके पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर अमर सत्यम के द्वारा मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया. साथ ही उन्हें मुफ्त में दवा मुहैया कराया गया.
मौके पर भाजपा के महामंत्री बाबूलाल शौर्य, जिला मंत्री जितेन्द्र यादव, सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक अमृत राज रंजन सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

