Breaking News
IMG 20190915 WA0002

दहशत फैला रहा अफवाह, चोटी कटवा के बाद अब बच्चा चोर




लाइव खगड़िया : जिले मे इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह से निर्दोष राहगीरों व मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों की पिटाई का कई मामला सामने आया हैं और यह सिलसिला जारी है. हलांकि जिले में इस तरह के अफवाहों के बाजार का गर्म होने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. वर्ष 2017 का वो दौर भी रहा था जब चोटी कटने की अफवाह व घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन को उलझा कर रख दिया था. उस वक्त भी ‘इधर कटा…उधर कटा’ की अफवाहें भी जिले भर में तैरती रहीं थीं. लेकिन वक्त के साथ चोटी कटवा गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहों पर विराम लग गया. माना जा सकता है कि इन अफवाहों के फैलने का एक खास समय होता है और कहीं ना कहीं इसके लिए सोशल साइट पर वायरल हो रही संदेशों के साथ-साथ सुनी-सुनाई बातों से बल मिलता रहा है. लेकिन लोगों को जबतक मामले की हकीकत पता चल पाता है तबतक निर्दोष भीड़ का शिकार बन चुके होते हैं.

20190826 020348

दूसरी तरफ मॉब लिंचिंग को लेकर पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रही है और मामले की सूचना पुलिस को देने की गुजारिश की जा रही है.लेकिन अफवाहों के आधार पर लोग कानून को अपने हाथों में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले एक माह में दर्जनभर से अधिक जगहों पर बच्चा चोर के शक में भीड़ द्वारा आरोपी की पिटाई हो चुकी है. लेकिन मामले की तहकीकात में परिणाम बेगुनाही का ही सामने आते रहा है.




अगस्त-सितंबर में बच्चा चोर के शक पर पिटाई का मामला

बेलदौर प्रखंड के बोबिल पंचायत के मोहिनी बासा गांव में विक्षिप्त महिला की पिटाई

सकरोहर व सठमा गांव में बच्चा चोर समझ कर विक्षिप्त युवक की पिटाई

मानसी प्रखंड के खुटिया गांव में बच्चा चोर के आरोप में एक विक्षिप्त की पिटाई

चौथम के तेगाछी बीएन बांध पर बच्चा चोर के आरोप में एक युवक की पिटाई

मानसी के सैदपुर गांव में बच्चा चोर के संदेह में एक विक्षिप्त महिला की पिटाई

मानसी के एकनिया चौक पर बच्चा चोर के आरोप में एक विक्षिप्त की पिटाई

चौथम के कैथी गांव में बच्चा चोर के अफवाह में एक युवक की पिटाई

शहर के स्टेशन रोड में बच्चा चोर समझ कर एक युवक की बेरहमी से पिटाई

चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली पंचायत के पटेलनगर में बच्चा चोर के संदेह में दो महिलाओं की पिटाई

मानसी के बंगलिया गांव में भीड़ द्वारा एक विक्षिप्त की पिटाई

महेशखुंट के नवटोलिया के पास बच्चा चोरी के शक में एक विक्षिप्त की पिटाई

बीते दिन मड़ैया में भी बच्चा चोरी के अफवाहों का बाजार गर्म रहा


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!