विधायक ने सन्हौली में किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन
लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 5 लाख 20 हजार की लागत से शहर से सटे सन्हौली पंचायत के वार्ड नंबर 19 में मोती लाल सिंह के घर से मोहन सहनी के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन शनिवार को विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पूनम देवी यादव ने राज्य तथा केंद्र सरकार के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सिर्फ खगड़िया ही नहीं बल्कि प्रदेश तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. इस क्रम में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत गांव की गली चकाचक हो रहा है और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से सड़क व पुल- पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही हर घर में बिजली पहुंची है और हर घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है. वहीं घर-घर शौचालय का निर्माण कार्य भी चल रहा है और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य की ओर देश तेजी से बढ़ा है. मौके पर उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु कल्याण विभाग से मिलने वाले चार लाख तक का सहयोग राशि सहित प्रधानमंत्री आवास एवं उज्ज्वला योजना आदि की भी चर्चा किया.
मौके पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री, चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, आलोक कुमार, सुनील कुमार, वार्ड सदस्य ललन कुमार, पुलकित सिंह, मोहन सहनी, विनय तांती, ललन कुमार, राजेश राय, विष्णू बजाज, पुलकित सिंह, बाल विजय यादव, मिथुन कुमार राम आदि उपस्थित थे.