लाइव खगड़िया : बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली शबनम कुमारी को शनिवार को राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री ने स्वर्ण पदक भेंट कर सम्मानित किया है. पटना के बापू सभागार में आयोजित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जिले की बेटी को यह सम्मान मिला.
उल्लेखनीय है कि जिले के परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा शबनम कुमारी बीएससी नर्सिंग कोर्स के सत्र 2014-18 में बिहार में टॉप पर रहीं थी. उनकी इस उपलब्धि पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के द्वारा उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया था. इसी कड़ी में उन्हें आज मेडल प्रदान किया गया.
शबनम कुमारी जिले के परबत्ता प्रखंड के अररिया गांव निवासी योगेन्द्र यादव की पुत्री है. जिन्होंने जिले के ही श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा कर इस मुकाम को हासिल किया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

