
आरोप झूठे, जनता को गुमराह करने की हो रही कोशिश : जिप अध्यक्ष
लाइव खगड़िया : जिला परिषद की योजनाओं के आवंटन में भेदभाव को लेकर जिला परिषद सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. एक तरफ समान अनुपात में राशि आवंटित करने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर जिप सदस्य के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है.
दूसरी तरफ अनशनरत व अनशन का समर्थन कर रहे जिप सदस्यों के सभी आरोपों को खारिज करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने कहा है कि सभी सदस्यों को क्षेत्र की विकास के लिए हर संभव योजनाओं का आवंटन किया गया है. लेकिन विकास की राशि को निजी लाभ में खर्च कर अब कुछ सदस्य क्षेत्र की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहें हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 में 40 लाख के योजनाएं की स्वीकृति दी गई. लेकिन तीन वर्षों के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया. इसी तरह जिप क्षेत्र संख्या 13 में 65 लाख, क्षेत्र संख्या 5 में 60 लाख, क्षेत्र संख्या 7 में 30 लाख एवं क्षेत्र संख्या 6 में 45 लाख की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान किया गया है. ऐसे में सदस्यों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों में कहीं सच्चाई नहीं दिखती और लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद व झूठे हैं.