
एक मजबूत राष्ट्र के लिए वहां के हर नागरिक को साक्षर होना जरूरी
लाइव खगड़िया : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले के गोगरी प्रखंड के मध्य विद्यालय उसरी से जमालपुर के गांधी चौक तक रविवार की सुबह स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान ‘करो शिक्षितों शिक्षा दान, बढ जायेगा तेरा मान’, ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनायेंगे, सबको साक्षर बनायेंगे’ जैसे नारे से लोगों को साक्षरता की मुहिम में बढ-चढकर हिस्सा लेने का संदेश दिया जाता रहा.
मौके पर उसरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार निराला ने कहा कि शिक्षा वह अनमोल रत्न है जिसके बदौलत जीवन सुखमय होता है. ऐसे में सभी को साक्षर और शिक्षित होना आवश्यक है. वहीं केआरपी राम प्रवेश रजक ने कहा साक्षरता का अर्थ सिर्फ पढना-लिखना तक ही सीमित नहीं है बल्कि लोगों के आत्मसम्मान से भी यह एक जुड़ा मामला है.
साथ ही उन्होंने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए हर नागरिक का साक्षर होना जरूरी है और साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने निरक्षरता के कलंक को मिटाने के लिए सार्थक प्रयास कर समाज में चेतना लाने का संकल्प लेने की बातें कही. ताकि समाज में सुख-समृद्धि लाकर एक सुन्दर खगड़िया का निर्माण किया जा सके.
मौके पर शिक्षा सेवक आशा देवी, अर्चना कुमारी, बरकत अली, असफाक, शहनवाज, समसा, सुधीर, नीलम, हिना, शंभू, लक्ष्मण सहित मिन्टू कुमार, हरि किशोर मल्लिक आदि उपस्थित थे.