लोडेड देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त धराया
लाइव खगड़िया : जिले की पसराहा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को पसराहा थाना कांड संख्या 117/19 के नामजद अभियुक्त बसुआ निवासी शैलेन्द्र यादव को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मामले पर पसराहा के थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी शैलेन्द्र यादव हथियार से लैस होकर बसुआ दुर्गा मंदिर में पूजा करने आ रहा है.
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष प्रियरंजन के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक अमरेश मंडल सहित सशस्त्र बल ने बसुआ दुर्गा मंदिर के पास छापेमारी कर शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है.
मौके से पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा एवं .315 बोर का दो कारतूस भी बरामद किया है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से 12 बोर का एक दोनाली बंदूक भी बरामद किया है.