सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का जीता दिल
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के बंदेहरा बाजार स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही बन्देहरा के मैदान में बालिका कबड्डी मैच का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार , शैक्षणिक संस्थान के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार , राजद नेता टिंकू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
मौके पर अपने संबोधन में पसराहा के थाना प्रभारी प्रियरंजन ने कहा कि भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान इंसान पूर्व राष्ट्रपति डाॅक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
वहीं डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शिक्षक भावनात्मक रुप से अपने हर विद्यार्थी से जुड़ा रहता है और वे हर विद्यार्थी को निरंतर ज्ञान देता है. लेकिन परीक्षा में कुछ का नंबर अधिक और कुछ का कम आता है. इसका कारण हर विद्यार्थी का मनोविकास का एक जैसा नहीं होना है. जिसके परिणाम स्वरूप प्रदर्शन में भी अंतर आ जाता है और ऐसे में माता-पिता को कभी भी शिक्षकों को अपने बच्चे के कम अंक आने पर नहीं कोसना चाहिए. साथ ही उन्होंने माता-पिता से बच्चों को शिक्षक का सम्मान करने की सीख देने की अपील किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशबू कुमारी, रेशम कुमारी, अनिता कुमारी, शबनम कुमारी, राजीव सिंह, नीरज सिंह ने भाग लिया. वहीं प्रतिभागियों ने डांस व गानों से अभिभावक व अतिथियों का दिल जीत लिया.
मौके पर कौशल कुमार, बबलेश यादव, सरपंच गांधी यादव, शिक्षक आलोक कुमार, भूषण यादव, ब्रजेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.