कॉमन सर्विस सेन्टरों पर PM के कार्यक्रम का किया गया सीधा प्रसारण
खगड़िया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सी.एस.सी (कॉमन सर्विस सेन्टर) के वी.एल.ई. एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के उतीर्ण छात्रों को वेबकास्ट के माध्यम से सरकार के द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में शुक्रवार को बताया गया.जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन,नमो एप एवं वेब के माध्यम से पूरे देश में किया गया.वहीं कार्यक्रम का जिले केे समाहरणालय NIC में विडियो कांफ्रेसिंग के साथ वेवकास्ट सुबह 9.30 बजे से दिखाया गया.जो कि 10.55 तक चला.मौके पर प्रधानमंत्री ने कई सीएससी सेन्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बात किया और ग्रामीणों को सीएससी से प्राप्त होने वाले डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी दी.इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा बताया गया कि डिजिटल इंडिया के निर्माण में कॉमन सर्विस सेन्टर का प्रमुख योगदान है.साथ ही उन्होंने कहा कि सीएससी के द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत कंप्यूटर साक्षर बनाया जा रहा है और टेलीमेडिसिन की सुविधा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है.जबकि टेली लॉ के तहत विधिक कानूनी सेवा व सलाह दी जाती है.जिसमें कोर्ट से सम्बंधित सेवाएं ,किसान फसल बीमा योजना,ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी,वित्तीय सेवाएं सहित कई अन्य सेवाएं कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचायी जा रही है.जिससे बिचौलियों या दलालों के द्वारा ग्रामीणों का शोषण समाप्त हो जायेगा.गौरतलब है कि पुनः 20 जून को प्रधानमंत्री ग्रामीण किसानों को सम्बोधित करेंगे.जिसका सीधा प्रसारण कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जाएगा.वहीं सी.एस.सी टीम ने बताया कि जिले में 129 ग्राम पंचायतों के भी.एल.ई ने अपने-अपने सेन्टर पर ग्रमीणो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया है.मौके पर कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार,जिला प्रबंधक सुप्रियांक प्रियदर्शी, नेटवर्क इंजिनियर संजीव केशरी,प्रदित्या कुमार,भी.एल.ई मंजीत सिंह,राजेश कुमार,मिथुन कुमार,विधिक सेवा के पी.एल.भी मानिस कुमार,सीता देवी , पुजा कुमारी, सोनम कुमारी, गोरिया देवी ,सुमित्रा देवी,गायत्री देवी,मोना कुमारी,रानी कुमारी,अणु कुमारी, अर्चना कुमारी सहित जिले के सभी प्रखंड के कॉमन सर्विस सेन्टर के कई वी.एल.ई. व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के उतीर्ण छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
पसराहा के महद्दीपुर सेन्टर पर किया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारणकॉमन सर्विस सेंटर महद्दीपुर में रवि डिजिटल स्टूडियो के संचालक रवि रंजन क् माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.जिसका मार्गदर्शन सी.एस.सी. के जिला प्रबंधक एवं जिला सलाहकार के द्वारा किया गया.मौके पर मनीषा कुमारी,प्रेरणा कुमारी,अंशु रानी,सोनी,प्रतिभा,अनुप्रिया,काजल,मोनाली आदि उपस्थित थीं.