Breaking News

सड़क सुरक्षा को लेकर IMA/IDA व BSSRU की दिखेगी अनूठी पहल




लाइव खगड़िया : इंडियन मेडिकल व डेंटल एसोसिएसन और बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन खगड़िया के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 22 सितंबर को सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही 2 अक्तूबर को क्रिकेट मैच का आयोजन कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए आईएमए के जिला सचिव डॉ. प्रेम कुमार ने बताया है कि 22 सितंबर को डॉक्टर और मेडिकल रिप्रजेंटेटिव संयुक्त रूप से सड़क पर उतर कर आमलोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देंगे.जो कि एक अनूठी पहल होगी.

मौके पर डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि सड़क हादसा में मौत की एक बड़ी वजह हेलमेट का नहीं पहनना है. बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने के कारण बाइक दुर्घटना में लोगों की मौत हो जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य में सड़क हादसों में करीब 6 हजार लोगों की जानें गई. जिसमें से 2 हजार 7 सौ लोगों के मौत की वजह हेलमेट का नहीं पहनना बताया जाता है. साथ ही हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क हादसे में करीब 3 हजार लोग स्थायी रूप से वे विकलांग हो गए.




साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों में करीब 40 फीसदी की वजह हेलमेट नहीं पहनकर बाइक चलाने को माना जा रहा है. दूसरी तरफ राज्यभर में पिछले साल लगभग 9 हजार 6 सौ सड़क दुर्घटनाओं में करीब 6 हजार लोगों की मौत और 6 हजार 6 सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.

मौके पर बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने बताया कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में सबसे अधिक संख्या हेलमेट नहीं पहनने वालों की हुई है. साथ ही उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में औसतन रोजाना सड़क दुर्घटनाओं में करीब 16 लोगों की मौत व 18 घायल हो रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाना जरूरी है.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!