
New Moter Vehicle Act का ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा विरोध
लाइव खगड़िया : ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक बैठक मंगलवार को महेशखुंट के जय माता दी ट्रांसपोर्ट में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के खगड़िया जिलाध्यक्ष शिवराज यादव एवं संचालन भागलपुर-नवगछिया ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक ने किया. बैठक में जिला सहित बेगूसराय, भागलपुर, सहरसा के ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए.
मौके पर सर्वसम्मति से नई मोटर व्हीकल एक्ट 2019 का एसोसिएशन द्वारा पूर्ण रूप से विरोध करने का निर्णय लिया गया. वहीं बताया गया कि नये एक्ट से मोटर व्यवसाय पर हजार गुना जुर्माना की राशि की बढ़ोतरी की गई, जो कहीं से भी न्यायपूर्ण नहीं है. साथ ही बैठक में एसोसिएशन द्वारा सभी जिला में जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.
वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रक को अंडरलोड चलाने की अपील करते हुए कहा कि ओवरलोड ट्रक चलाने वाले ट्रक मालिक जुर्माना राशि का भुगतान खुद करेंगे और इस मामले में ऐसोसिएशन उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं करेगी. साथ ही ट्रक अंडर लोड चलने की स्थिति में एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन और बिहार सरकार का पुतला दहन करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं जिला प्रशासन से प्रत्येक जिला में ओवरलोड वाहन चेक पोस्ट स्थापित करने और जिला परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी मालिक को सभी कागजात दुरूस्त कर देने की मांग की गई. ताकि ट्रक व्यवसायी सरकारी तंत्र के भयादोहन एवं शोषण से बच सके.
बैठक बताया गया कि आगामी 11 सितंबर को पटना में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और परिवहन मंत्री और खनन मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा.
मौके पर बेगूसराय के जिला उपाध्यक्ष माधव कुमार, सहरसा के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, सचिव मोहम्मद चांद, भागलपुर-नवगछिया के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक, कोषाध्यक्ष राजा, खगड़िया के उपाध्यक्ष चंदन सिंह, सचिव मुन्ना चौरसिया, खगड़िया जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्य सकलदीप, ललन चौधरी, रमन यादव, अंगद यादव आदि उपस्थित थे.