Breaking News

होशियार ! बाइक चोर अब घर के आसपास भी देने लगे हैं दस्तक




लाइव खगड़िया : सार्वजनिक स्थलों से बाइक की चोरी जिले के लिए कोई नई बात नहीं है और आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है. लेकिन अब चोरों का गिरोह बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने घर के आसपास भी दस्तक देने लगे है.

ताजा मामला जिले के पसराहा थाना क्षेत्र एवं भरतखंड ओपी क्षेत्र का है. जहां बीती रात चोरों ने विभिन्न घरों के आसपास से दो बाइक उड़ा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सतीशनगर निवासी सतीश मंडल ने पसराहा थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि शनिवार की देर रात उनके घर के पास से बीआर 34 जे 3704 नंबर की बाइक चोरों ने ताला तोड़कर उड़ा ली है.




दूसरी तरफ भरतखंड ओपी क्षेत्र के मथुरापुर लोनियाचक गांव के डीलर नंदलाल साह की बाइक भी शनिवार देर रात घर के सामने से चोरी होने की खबर है. बहरहाल एक ही रात दो घरों से बाइक चोरी की घटना से इलाके में हलचल मच गई है.

जबकि पसराहा के थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन मिला है और मामले की छानबीन की जा रही है.



Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

कलश शोभा यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

error: Content is protected !!