
‘विकास’ का है सपना,खेल के क्षेत्र में शिखर पर पहुंचे खगड़िया अपना
लाइव खगड़िया : जिला हॉकी संघ के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को कोशी कॉलेज के मैदान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर खिलाड़ियों व उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया. वहीं राष्ट्रगान के बाद केक काटकर एक-दूसरे को केक और मिठाई खिलाया गया.
मौके पर जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष हेमा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद को पूरी दुनिया कभी नही भूल सकती है और हर खिलाड़ी के लिए वे एक प्रेरणा हैं. वहीं खेल महासंघ के उपाध्यक्ष रंजीतकांत वर्मा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न नही मिलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक राजनीति से प्रेरित भावना है. जबकि खेल महासंघ के अध्यक्ष रविश चंद्र बंटा ने खिलाड़ियों से संसाधन की कमी को बाधा नही बनने देने की अपील करते हुए लक्ष्य के प्रति सजग रहने की बात कही.
इस अवसर पर खेल महासंघ के प्रदुमन सिंह ने मेजर ध्यानचंद जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं हॉकी संघ के जिला सचीव विकास कुमार ने कहा कि भारत सरकार खेल को बढ़ावा देने के विभिन्न योजना चला रही है. ऐसे में गरीबी खेल के क्षेत्र में आगे बढने के लिए बाधा नही बन सकती है. ऐसे में बस लगन व मेहनत की जरूरत है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की बातें कहते हुए खेल के क्षेत्र में खगड़िया को शिखर पर पहुंचाने को अपना सपना बताया.
मौके पर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह, खेल महासंघ के बमबम कुमार, अभय कुमार गुड्डू, छात्र संघ के रौशन राणा, अभिजीत कुमार, हॉकी खिलाड़ी अंजू कुमारी, कामनी, छोटी, नाजरीन, पल्लवी, शिवानी, मीनाक्षी, नवनीत कौर, ज्योति, चंद्रमा, नेहा, नीतीश कुमार, निहाल निखिल, कोहली यादव, दिलखुश, कुलदीप कुमार, चैंपियन यादव कुमार, समीर, प्रशांत, रणधीर, रजनीश आदि मौजूद थे.