Breaking News
IMG 20190829 WA0000

स्टेट यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में अनुभव की कप्तानी में खगड़िया बना था विजेता




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : वॉलीबॉल खेल के प्रति परबत्ता के युवाओं की दीवानगी कोई नई बात नहीं है. इस खेल की बदौलत कई युवा भारतीय सेना एवं बिहार पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

20190826 020348

बात यदि वॉलीबॉल खेल में खगड़िया की उपलब्धियों की करें तो जिले के परबत्ता प्रखंड के खजरैठा निवासी रामबोल प्रसाद राय के 30 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार का नाम लिया जा सकता है. बॉलीवॉल खिलाडी अनुभव कुमार 2007-2008 एवं 2015 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप खेल चुके हैं. जबकि कई बार उन्हें यूथ नेशनल खेलने का भी मौका मिल चुका है. वर्ष 2013 में बांका में आयोजित स्टेट यूथ चैंपियनशिप में उन्होंने अपनी कप्तानी में खगड़िया टीम विजेता बनाया था.




भारतीय खेल प्राधिकरण विशेष क्षेत्र खेल केंन्द्र किशनगंज के खगड़ा में 2008 से 2013 तक उन्होंने कोच अजय कुमार के संरक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. फिलहाल बाल मंदिर किशनगंज में ही वे एक शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और वे वहां के छात्र-छात्राओं को वॉलीबॉल खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं. अनुभव कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई थी. जबकि स्नातक उन्होंने टी.एन.बी कॉलेज भागलपुर से किया था.

BannerMaker 16082019 180821

अनुभव कुमार के बारे में जिला परिषद के पूर्व सदस्य पंकज कुमार राय बताते हैं कि वे गांव की पगदंडी से ऊपर उठकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. साथ ही वे कहते हैं कि गांव में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है. लेकिन प्रशिक्षण केन्द्र नहीं होने के कारण युवाओं को वो मंजिल नहीं मिल रही जिसके वे वास्तविक तौर पर हकदार हैं.


Check Also

IMG 20260127 WA0021

सरस्वती पूजा मेला संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिताओं में पाकुड़ और बरौनी का जलवा

सरस्वती पूजा मेला संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिताओं में पाकुड़ और बरौनी का जलवा

error: Content is protected !!