
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया कई महत्वपूर्ण निर्णय
लाइव खगड़िया : नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक बुधवार को नारायण मंडल सभागार में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया. बैठक में सशक्त स्थायी समिति एवं बोर्ड की विगत बैठक के प्रस्ताव को संपुष्ट किया गया. वहीं शहर के साफ सफाई की भी समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पार्षदों ने वार्ड के छोटे नाले की सफाई का मामला उठाया. जिसपर नगर सभापति सीता कुमारी ने खेद व्यक्त करते हुए स्वछता निरीक्षक को छोटे नाले की सफाई भी अविलंब कराने का सख्त निर्देश दिया.
बैठक में आवास योजना के प्रगति की भी समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में आवास योजना का कार्य धीमी गति से चलने और लाभुकों को प्रथम व द्वतीय क़िस्त का समय पर भुगतान नहीं होने की बात सामने आई. साथ ही बताया गया कि लाभुक को कार्यादेश भी निर्गत किया जा रहा है. जिसपर नगर सभापति ने संज्ञान लेते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी योजना के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ह कैम्प लगाकर लाभुकों को कार्यदेश निर्गत करने एवं भुगतान की प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा गया.
वहीं स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की भी समीक्षा किया गया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र के लाभुकों के द्वारा 90 प्रतिशत शौचालय निर्माण किया जा चुका है और साथ ही उन्हें भुगतान भी किया जा चुका है.
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार एवं मृदुला साहू ने शहर के अंदर सड़क किनारे बालू-गिट्टी गिराकर दुकानदारों द्वारा बेचे जाने का मामला उठाते हुए कहा गया कि इससे सड़क जाम की समस्या बन आती है. मामले पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर उसपर कार्यवाई करें. जबकि नगर परिषद के सेवानिवृत्त स्थायी सफाईकर्मी द्वारा पेंशन के लिए दिये गये आवेदन पर अगली बैठक में विचार विमर्श का निर्णय लिया गया.
मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, सोहन चौधरी, विजय यादव, रणवीर कुमार, दीपक कुमार, अजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, नवीन तुलस्यान, हेमा भारती, सरोजनी देवी, मृदुला साहु, लीना श्रीवास्तव, मीना देवी, लूसी खातून, रिजवाना खातून, बबीता देवी, रूपा कुमारी, सविता देवी, कमली देवी, कनीय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार, स्वछता निरीक्षक राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.