
जदयू : संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक
लाइव खगड़िया : जदयू के संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में पंचायत पीठासीन पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल ने किया. मौके पर शांतिपूर्ण ढंग से पार्टी के निर्देशानुसार चुनाव संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
वहीं 28 अगस्त से 2 सितम्बर तक पंचायत स्तर पर चुनाव कराने की तिथि निर्धारित किया गया. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी मो. फिरदौश, राम प्रकाश सिंह, नरेश कुमार वर्मा, संदीप केडिया आदि उपस्थित थे.