Breaking News
IMG 20190827 WA0002

युवक की गला रेतकर हत्या,आक्रोशितों ने किया एनएच 107 घंटों जाम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी के पोठियारी बहियार में मंगलवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान कैथी गांव निवासी सिकन्द्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. शव की स्थिति देखकर युवक की गला रेतकर हत्या करने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.

20190826 020348

बताया जाता है कि युवक ट्यूशन पढ़ता था और वो सोमवार की शाम से ही गायब था. जिसकी परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जबकि मंगलवार को खून से लथपथ उसका शव एक खेत में मिला.




उधर मामले की जानकारी मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएं है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

BannerMaker 16082019 180821

दूसरी तरफ घटना के विरोध में और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणो के द्वारा शव के साथ महेशखुंट -सहरसा एनएच 107 को कैथी के समीप जाम कर दिया गया. लगभग डेढ़ घंटे की सड़क जाम के बाद प्रशासन की पहल पर जाम को हटाया गया.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!