Breaking News
IMG 20190827 WA0000

थाने की पहरेदारी पर चोरों की कलाकारी भारी,ले उड़े दो बाइक




लाइव खगड़िया : सुरक्षा के लिहाज से थाना को एक बेहद ही महफूज जगह माना जाता है. अमूमन किसी चोर के द्वारा थाना परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देना तो दूर की बात है बल्कि वे आमतौर पर शायद ऐसा सोच भी नहीं सकते हैं. लेकिन जिले में चोरों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए थाना की पहरेदारी को अपनी कलाकारी से मात देकर थाना परिसर से दो बाइक उड़ा ले गये हैं.

20190826 020348

मामला जिले के महेशखुंट थाना परिसर का है. जहां से शनिवार की रात चोरों ने पुलिस द्वारा जब्त की गई दो बाइक को उड़ा लिया. बताया जाता है कि इनमें से एक बाइक चंद दिनों पूर्व महेशखुंट थाना की पुलिस लावारिस अवस्था में मिलने पर जब्त कर थाना ले आई थी.




जबकि दूसरा बाइक भी लावारिस अवस्था में होने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा शनिवार की रात ही महेशखुंट थाना के हवाले किया गया था. मामले का रोचक पहलू यह भी है कि थाना परिसर में खड़ी दर्जनों बाइक में से चोरों ने इन्हीं दो बाइकों को चुनकर हाथ साफ कर लिया.

BannerMaker 16082019 180821

उधर घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी के एसडीपीओ पी के झा, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार महेशखुंट थाना पहुंचे और मामले की जानकारी लिया. बहरहाल पुलिस बाइक की बरामदगी और चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!