
सदस्यता अभियान : सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ग्रहण किया ABVP की सदस्यता
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में “वार्ता सह संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. वहीं छात्र-छात्राएं को अखिल भारतीय विद्यार्थी की सदस्यता दिलाई गई.
मौके पर अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र हित के लिए शहर के विभिन्न प्लस टू स्कूल एवं कॉलेज कैंपसों में छात्र-छात्राओं को नेतृत्व प्रदान कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभाविप ने विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने के साथ-साथ विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अहम भूमिका दर्ज करने का गौरव प्राप्त किया है. कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी विद्यार्थी परिषद की ही देन है.
वहीं जिला संयोजक कुमार सानू ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में परिषद के प्रयासों एवं उपलब्धियों को बताते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए प्रेरित किया. जबकि नगर कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा व खेल सहित एबीवीपी के एक अन्य आयाम SFD “विकास विद्यार्थी” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण व वन जीवन के संरक्षण के लिए ही कार्य कर रही है.
वहीं जिला प्रमुख प्रोफेसर योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना आजादी के तुरंत बाद 5 शिक्षकों ने मिलकर की थी और 5 शिक्षकों से प्रारंभ हुई इस संगठन में आज दो करोड़ से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद है. मौके पर कुमार सानू ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को 500 से अधिक छात्र-छात्राएं संगठन से जुड़े हैं. जिसमें छात्र संघ के अध्यक्ष प्रियंका कुमारी की अहम भूमिका रही है.