Breaking News
IMG 20190822 WA0010

जमीन विवाद में वृद्ध की गोली मारकर हत्या,चचेरे भाई पर आरोप




लाइव खगड़िया : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में बुधवार की देर रात एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय लखन चौधरी अपने घर के दरवाजे पर सोये हुए थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर उन्हें मौत की नींद सुला दी. घटना की खबर मिलते ही गंगौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

BannerMaker 19082019 000028BannerMaker 20082019 003726

उधर मृतक के आक्रोशित परिजनों के द्वारा शव के साथ समाहरणालय के निकट सड़क को जाम कर दिया गया. जिससे इस मार्ग पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रहा.




सड़क जाम की सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया.

BannerMaker 19082019 011936BannerMaker 19082019 013808

परिजन के द्वारा मृतक के चचेरे भाई पर ही बदमाशों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक का अपने चचरे भाई के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर चंद दिन पूर्व भी दोनों के बीच विवाद उपजा था. इसी विवाद को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. दूसरी तरफ घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!