Breaking News
IMG 20190821 WA0002

बाइक और साइकिल के बीच टक्कर, साइकिल सवार की मौत




लाइव खगड़िया : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक और साइकिल के बीच टक्कर में साइकिल सवार के मौत की खबर है. घटना बखरी-खगड़िया पथ पर तिरासी मोड़ के समीप का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही एक तेज गति की अनियंत्रित बाइक ने एक साइकिल में जबरदस्त टक्कर दे दी. हादसे में साइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

BannerMaker 20082019 102900BannerMaker 19082019 000028

मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के परिहारा थाना क्षेत्र के सांखू निवासी फुलेन साह के पुत्र 35 वर्षीय जितेन्द्र साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे गंगौर में राजमिस्त्री का काम करता था. जहां से दोपहर में खाना खाने के लिए साइकिल से वो घर जा रहा था. इसी क्रम में वो दुर्घटना का शिकार हो गया.



घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

BannerMaker 19082019 011936BannerMaker 19082019 013808

दुर्घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे जलकौड़ा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. हादसे में जख्मी बाइक सवार नगर थाना क्षेत्र के दानटोला का निवासी कौशल महतो के पुत्र बिट्टू कुमार बताया जा रहा है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!