Breaking News

बाइक और साइकिल के बीच टक्कर, साइकिल सवार की मौत




लाइव खगड़िया : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक और साइकिल के बीच टक्कर में साइकिल सवार के मौत की खबर है. घटना बखरी-खगड़िया पथ पर तिरासी मोड़ के समीप का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही एक तेज गति की अनियंत्रित बाइक ने एक साइकिल में जबरदस्त टक्कर दे दी. हादसे में साइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के परिहारा थाना क्षेत्र के सांखू निवासी फुलेन साह के पुत्र 35 वर्षीय जितेन्द्र साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे गंगौर में राजमिस्त्री का काम करता था. जहां से दोपहर में खाना खाने के लिए साइकिल से वो घर जा रहा था. इसी क्रम में वो दुर्घटना का शिकार हो गया.



घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दुर्घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे जलकौड़ा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. हादसे में जख्मी बाइक सवार नगर थाना क्षेत्र के दानटोला का निवासी कौशल महतो के पुत्र बिट्टू कुमार बताया जा रहा है.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!