60 वर्षीय वृद्ध की दरवाजे पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला गांव में सोमवार की देर रात 60 वर्षीय एक वृद्ध की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना रात के करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रामजी यादव अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. इसी दौरान अपराधी वहां धमके और उन्हें दो गोलियों का शिकार बना फरार हो गये. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
उधर गोलियों की आवाज सुनकर मृतक के परिजन भी दरवाजे पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई. घटना की खबर आधी रात को कोयला गांव में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दी गई.सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मृतक के पुत्र जूलन यादव के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया जा रहा है.