Breaking News
IMG 20190820 WA0007

60 वर्षीय वृद्ध की दरवाजे पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला गांव में सोमवार की देर रात 60 वर्षीय एक वृद्ध की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना रात के करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

BannerMaker 20082019 102900BannerMaker 19082019 013808

मिली जानकारी के अनुसार रामजी यादव अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. इसी दौरान अपराधी वहां धमके और उन्हें दो गोलियों का शिकार बना फरार हो गये. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.




उधर गोलियों की आवाज सुनकर मृतक के परिजन भी दरवाजे पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई. घटना की खबर आधी रात को कोयला गांव में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दी गई.सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

BannerMaker 19082019 011936BannerMaker 19082019 000028

मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मृतक के पुत्र जूलन यादव के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया जा रहा है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!