Breaking News
IMG 20190820 WA0001

भाजपा देश की एकता और अखंडता के लिए कृत संकल्पित : सदस्यता प्रभारी




लाइव खगड़िया : “भारतीय जनता पार्टी देश की एकता और अखंडता के लिए कृत संकल्पित है और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को हटने से यह सिद्ध भी हो गया है. इसके पूर्व देश दो विधान-दो निशान मानने के लिए बाध्य था और भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं का पैसा कश्मीर के अलगाववादियों नेताओं के सुरक्षा के नाम पर खर्च कर दी जाती थी. दूसरी तरफ कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के द्वारा आम कश्मीरियों के बच्चों के हाथ में पत्थर एवं युवाओं के हाथ में घातक एके-47 और एके-56 जैसे हथियार देकर उसे भारत के विरुद्ध खड़ा किया जाता था”.

BannerMaker 19082019 000028BannerMaker 19082019 011936

उक्त बातें भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी संजय सिंह ने जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुर में सोमनाथ को भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के अवसर पर कहीं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला सदस्यता प्रमुख बाबूलाल शौर्य ने अनुच्छेद 370 और 35A को ट्रेलर बताते हुए कहा कि अभी पीओके पर पूरा फिल्म अभी बांकी है.




मौके पर भाजपा के जिला सदस्यता प्रमुख सुनील कुमार सिंह, महामंत्री रविराज, जिला मंत्री जितेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया. जिसमें मदन शर्मा, संजीत कुमार, चंदन कुमार, जीतू कुमार, अमरजीत कुमार, राजेश कुमार शर्मा आदि का नाम शामिल था.

BannerMaker 19082019 013808

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!