लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दांपत्य जीवन में पति-पत्नी का रिश्ता प्यार व विश्वास की डोर से ही बंधा रहता है. लेकिन बदलते परिवेश में बदल रही सोच के बीच विश्वास टूटने और रिश्तों की डोर के कमजोर पड़ने की खबरें वक्त-बेवक्त आने लगी है. ऐसा ही एक मामला जिले के चौथम थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है.
मिली जानकारी के अनुसार सरैया गांव में बीती रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है और आरोप मृतका के पति पर लगा है. घटना शनिवार के शाम की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि पति-पति के बीच आपसी विवाद में पति ने पत्नी की इतनी पिटाई कर दी कि उसे इलाज के लिए महेशखुंट के एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराना पड़ा. लेकिन इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात ही शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
उधर मृतका निभा देवी के पिता गोछारी निवासी चमकलाल चौरसिया ने थाना में आवेदन देते हुए मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप अपने दामाद पर लगाया है. बताया जाता है शनिवार की शाम ही वे अपनी बेटी को उसके ससुराल पहुंचाया था. आरोप है कि उनका दामाद उनकी बेटी के साथ बराबर मारपीट किया करता था और शनिवार को भी ऐसा ही किया गया. जिसकी सूचना बेटी ने उन्हें फोन पर दिया था. दूसरी तरफ दांपत्य जीवन की कटुता के बीच एक बड़ी घटना ने तीन मासूमों के सिर से मां का छाया छीन लिया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



