Breaking News
IMG 20190818 WA0003

दरकता रिश्ता व टूटता विश्वास, पत्नी की हत्या, पति पर आरोप




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दांपत्य जीवन में पति-पत्नी का रिश्ता प्यार व विश्वास की डोर से ही बंधा रहता है. लेकिन बदलते परिवेश में बदल रही सोच के बीच विश्वास टूटने और रिश्तों की डोर के कमजोर पड़ने की खबरें वक्त-बेवक्त आने लगी है. ऐसा ही एक मामला जिले के चौथम थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है.

BannerMaker 16082019 180821

मिली जानकारी के अनुसार सरैया गांव में बीती रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है और आरोप मृतका के पति पर लगा है. घटना शनिवार के शाम की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि पति-पति के बीच आपसी विवाद में पति ने पत्नी की इतनी पिटाई कर दी कि उसे इलाज के लिए महेशखुंट के एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराना पड़ा. लेकिन इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया.




घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात ही शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

BannerMaker 16082019 175218

उधर मृतका निभा देवी के पिता गोछारी निवासी चमकलाल चौरसिया ने थाना में आवेदन देते हुए मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप अपने दामाद पर लगाया है. बताया जाता है शनिवार की शाम ही वे अपनी बेटी को उसके ससुराल पहुंचाया था. आरोप है कि उनका दामाद उनकी बेटी के साथ बराबर मारपीट किया करता था और शनिवार को भी ऐसा ही किया गया. जिसकी सूचना बेटी ने उन्हें फोन पर दिया था. दूसरी तरफ दांपत्य जीवन की कटुता के बीच एक बड़ी घटना ने तीन मासूमों के सिर से मां का छाया छीन लिया है.

PhotoText 1

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!