Breaking News
IMG 20190817 WA0000

ट्रेन से गिरकर खगड़िया के युवक की बक्सर में मौत,घर में मचा कोहराम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के निवासी निजाम उद्दीन के पुत्र 35 वर्षीय मो अफरोज की जम्मू से पटना आने के क्रम में बक्सर के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया और वे बक्सर के लिए रवाना हो चुके हैं.

BannerMaker 16082019 180821

घटना के संबंध मे बताया जाता है कि मो अफरोज जम्मू से पटना आने वाली ट्रेन पकड़ कर पटना आ रहा था. जहां से उन्हें अपने घर खगड़िया के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. दूसरी तरफ बक्सर के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने एक शव बरामद किया. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान मो अफरोज के रूप में हुई है. आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि ट्रेन से गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है.




घटना की जानकारी बक्सर जीआरपी ने जिले के परबत्ता थाना के माध्यम से उसके परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शव के लिए बक्सर रवाना हो चुके है. बताया जाता है कि शव को तेमथा लाया जायेगा.

BannerMaker 16082019 175218

मो अफरोज तेमथा गांव के निजामुद्दीन के बड़ेे पुत्र थे. जो जम्मू कश्मीर से अपने घर के लिए चला था. बताया जाता है कि वो कुछ वर्षों से वहीं रहकर बिस्कुट फैक्ट्री में काम किया कता था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की माता सबीना खातून सहित उनके अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

PhotoText 1

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!