
जज्बे का एहतराम,SDRF के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को मिला सम्मान
लाइव खगड़िया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले के मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों सहित अन्य क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया. शहर के जेएनकेटी इंटर स्टेडियम में आयोजित समारोह में झंडोत्तोलन के उपरांत बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह प्रभारी मंत्री कपिल देव कामत के द्वारा विशिष्ट लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया.
इस क्रम मे एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को भी बिहार सरकार के मंत्री द्वारा उनके साहसिक, मानवीय तथा प्रशंसनीय कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
बताया जाता है कि एसडीआरएफ की टीम गणेश जी ओझा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना, नदी में डूबते हुए लोगों, बाढ़ में फंसे हुए गर्भवती महिला,बच्चों व बुजुर्गों को आपदा जैसी घड़ी में जान बचाकर अपनी कार्यक्षमता, कौशलता व जज्बे का परिचय देते आये हैं. साथ ही टीम के द्वारा आपदा जागरूकता अभियान को भी बेहतर ढंग से अंजाम दिया गया.
वहीं एसडीआरफ के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम उनके नेतृत्व में किसी भी आपदा की घड़ी के लिए सदैव तत्पर रही है और निरंतर रहेगी. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी सहित उपस्थिति जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने एसडीआरएफ टीम की तालियों से हौसलाफजाई की. मौके पर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में आमलोग भी उपस्थित थे.