इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में AISF ने निकाला CM का अर्थी जुलूस
खगड़िया : एआईएसएफ के जिला परिषद् के द्वारा बुधवार को राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन के तहत इंटर परीक्षाफल में व्यापक गड़बड़ी व छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ एवं उत्तर पुस्तिका को बेवसाइट पर डालने,नि:शुल्क स्क्रूटनी,सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला गया.जिसका नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सह सचिव केशव कुमार ने किया.
जुलूस संगठन के बलुआही स्थिति योगेन्द्र भवन कार्यालय से आरंभ हुआ.जो शहर के महिला कॉलेज रोड, महात्मा गांधी मार्ग आदि मार्गों का भ्रमण करते हुए राजेन्द्र चौक पहुँचा.इस दौरान छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये.वहीं राजेन्द्र चौक पर अर्थी का दाह संस्कार के उपरांत एक सभा का भी आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक विद्रोही ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पूर्णतः शिक्षा विरोधी है.इनके कारनामे से शिक्षा के क्षेत्र में बिहार लगातार बदनाम हो रहा है.मौके पर सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकान्त कुमार ने कहा कि पिछली बार भी इंटरमीडिएट रिज़ल्ट में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.लेकिन यह सिलसिला रूकने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है.ऐसे में माना जा सकता है कि इंटरमीडिएट छात्रों के भविष्य के साथ नीतीश सरकार खिलवाड़ कर रही है.जो छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में पास हो गए हैं, उन्हें भी बिहार बोर्ड ने फेल घोषित कर दिया है.साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का नि:शुल्क स्क्रूटनी व वेबसाइट पर अपलोड एवं सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं किया गया तो एआईएसएफ के द्वारा आनेवाले दिनों में पूरे बिहार में उग्र आंदोलन को अंजाम दिया जायेगा.वहीं उन्होंने आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस पर सख्त करवाई की मांग सरकार से किया.सभा को कई अन्य छात्र नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर अमित कुमार,अविनाश,मनीष,अभिलाष,नीतीश,उज्ज्वल,श्यामसुंदर,विकास आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे.