Breaking News
PhotoText 5

स्वतंत्रता दिवस समारोह से वापस लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या




लाइव खगड़िया : स्वतंत्रता दिवस की सुबह गुरुवार को जिले के अलौली थाना से एक बड़ी अपराधिक घटना की खबर है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेकर बाइक से वापस लौट रहे 32 वर्षीय एक शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

BannerMaker 14082019 040436PhotoText

मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी पंचायत के चिकनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्यामसुंदर मुखिया अपने स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में मेघौना के कोकरहा-सनोखर के बीच कोशी तटबंध पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली शिक्षक के पीठ और कान के पास लगी है.




बताया जाता है कि अपराधियों ने शिक्षक को कई गोलियों से अपना निशाना बनाया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके पूर्व फुलतौड़ा पुल से ही बाइक सवार बदमाश शिक्षक का पीछा करते रहे और कोकराहा चौक के पास उन्हें गोलियों का शिकार बना लिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मृतक सनदही गांव के निवासी थे. उधर घटना की खबर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

PhotoText 1PhotoText 2

उधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणों के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. मामले की खबर मिलते ही अलौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही अलौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी पहुंकर कर आक्रोशितों को समझाने एवं स्थिति को संभालने के लिए मशक्कत करते रहे. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.



Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!