Breaking News
IMG 20190813 WA0014

साथ चलने को तैयार नहीं होने पर सनकी युवक ने छात्रा को मारी गोली,मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रहा है. एक सनकी युवक ने घर में घुसकर एक 19 वर्षीय एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतका इंटर की छात्रा थी. घटना मंगलवार की पहाड़पुर गांव का बताया जाता है.

PhotoTextPhotoText 1

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी एक छोटी बहन के साथ घर पर थी. जबकि उनके माता-पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर गये हुए थे. घटना के संदर्भ में मृतका की छोटी बहन कि यदि मानें तो दोनों बहने पूजा करने के उपरांत घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक छत के रास्ते से वहां पहुंचा और बड़ी बहन को साथ चलने को कहने लगा. लेकिन बहन के मना करने पर युवती ने उसपर गोली चला दी. गोली छात्रा के सीने में लगी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरा छोटी बहन युवक से ऐसा नहीं करने की आरजू-मिन्नत करती रही लेकिन सनकी युवक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. घटना की खबर क्षेत्र में फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई.




मामले की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शब को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

PhotoText 2

घटना को लेकर क्षेत्र में एकतरफा प्यार से लेकर कई अन्य तरह की चर्चाएं हैं. उधर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में कोहराम मचा हुआ है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!