Breaking News
IMG 20190812 WA0002

वाहन में भोज के पत्ते के बीच छिपाया गया विदेशी शराब की हजारों बोतलें बरामद




लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना पुलिस को रविवार की संध्या शराब की एक बड़ी खेप बरामदगी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक वाहन से 62 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस को यह कामयाबी संध्या गश्ती के दौरान मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अवर निरीक्षक कमल कुमार सिंह के गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने एक पेट्रोल पंप से लगभग 200 मीटर की दूरी में सड़क पर खड़ी एक पिकअप वाहन की तलाशी ली तो विदेशों शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया. वाहन में शराब को भोज के पत्ते के बीच छिपाकर रखा गया था.




पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब में राॅयल चैलेंज ब्राड के 750 एमएल पैक की 84 बोतल व 375 एमएल पैक की 120 बोतल, राॅयल स्टेग ब्रांड के 750 एमएल पैक की 36 बोतल, 375 एमएल पैक की 480 बोतल व 180 एमएल पैक की 526 बोतल एवं इंपेरियम ब्लू ब्रांड के 375 एमएल पैक की 456 बोतल सहित विदेशी शराब की कुल 1702 बोतल शामिल है. मौके से पुलिस ने JH10-BD/0731 नंबर की पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है. बहरहाल पुलिस मामले के विभिन्न बिन्दुओं को खंगालने में जुटी हुई है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!