Breaking News

भगवान की नकल करने से इंसानों को बचना चाहिए : नितिन चुन्नू




लाइव खगड़िया : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर गौरा शक्ति व संसारपुर पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा रविवार को संसारपुर के समीप NH-31 व गंडक नदी के किनारे बोल बम सेवा शिविर लगाया गया. वहीं बटेश्वर नाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.

सेवा शिविर का का उद्घाटन गौरा शक्ति पंचायत के मुखिया मनोज साह ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वैश्य जागृति मंच प्रमुख नितिन कुमार चुन्नू भी उपस्थित थे. सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल एवं फलों का जूस की व्यवस्था थी. साथ ही कांवरियाओं के लिए गर्म जल, प्राथमिक उपचार किट एवं दर्द निवारक गोली भी उपलब्ध था.




मौके पर नितिन कुमार चुन्नू ने बताया कि भगवान शिव हमारे आराध्य देव हैं और ऐसी मान्यता है कि धतूरा-भांग और गांजा से वह खुश होते हैं. लेकिन भगवान की नकल इंसानों को करने से बचना चाहिए. क्योंकि वे भगवान हैं और हम इंसान. वहीं उन्होंने कहा कि सृष्टि को बचाने के लिए भगवान ने विषपान किया और उन्हें पता था विष कंठ के नीचे पहुंचने से शरीर को नुकसान होगा. इसलिए कंठ में विष को रोककर वह नीलकंठ बन गए. साथ ही उन्होंने सेवा शिविर का आयोजन करने के लिए गौरा शक्ति  एवं संसारपुर पंचायत के जनता के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. मौके पर बम की सेवा में नरेश, संजीव कुमार सैनी, राजकमल दिवाकर, विकास कुमार, केशव कुमार, वीरू कुमार, नीरज कुमार, सुमित कुमार, माला देवी, तेतरी देवी, विनोद कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण कार्यकर्ता लगे हुए थे.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!