लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में मुद्रांक शुल्क मद से 13 लाख 54 हजार 785 की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन रविवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार पटेल, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव एवं नगर पार्षद रणवीर कुमार उपस्थित थे. उद्घाटन सभा की अध्यक्षता वार्ड नंबर 23 के नगर पार्षद अजय चौधरी ने किया. वहीं नगर सभापति सीता कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से बापू नगर बलुआही के वार्ड नंबर 23 व 24 के लोगों को शादी एवं अन्य समारोह के आयोजन में सुविधा मिलेगी. शहर की घनी आबादी के बीच आयोजन स्थल का चयन एक आम समस्या रही है. ऐसे में यह भवन लोगों को छोटे व बड़े आयोजन के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा. खास कर गरीब लोगों के लिए यह सामुदायिक भवन किसी वरदान ने कम नहीं माना जा जायेगा.
वहीं उन्होंने बताया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में एक -एक सामुदायिक भवन निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन जगह की उपलब्धता नहीं होने की वजह से अबतक मात्र तीन सामुदायिक भवन का ही निर्माण संभव हो पाया है. इस क्रम में वार्ड नंबर 5 एवं 3 में छः माह पूर्व सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा चुका है. जबकि शेष बचे वार्ड में जैसे-जैसे जगह उपलब्ध होता जायेगा वैसे-वैसे सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाता रहेगा.
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि विगत बारह वर्षों में शहर के अंदर सभी सड़क और नाली का पक्कीकरण हो चुका है. जबकि कुछ शेष का भी प्राक्कलन बन गया है और जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया के उपरांत वहां भी कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने बताया कि जल जमाव से मुक्ति के लिए बड़े नालों के निर्माण के लिए लगभग पांच करोड़ राशि की कार्ययोजना बनाकर विभाग को भेजा गया है. जिसकी स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
मौके पर नगर पार्षद पूनम कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, जितेंद्र गुप्ता, विजय यादव, दीपक चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद पप्पू यादव, मो०जावेद अली, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुगु यादव, गाँधी पार्क के अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, समाजसेवी कुंजबिहारी पासवान, संजीव प्रकाश , गुणेशर यादव, लालो यादव, बालेश्वर साह, सुरेंद्र यादव, ग्रीश यादव, नवीन यादव, गुरुदेव यादव, अजीत यादव उर्फ घूरन, नंदकिशोर यादव, पिंटू कुमार, मुकेश कुमार, मो रिज़वान, आयुष सिंह आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
