Breaking News
फाइल फोटो

ड्यूटी पर जाने के दौरान आवास सहायक की बिगड़ी तबीयत, पटना रेफर




लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के रामपुर पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक मधुसूदन कुमार की शुक्रवार को पंचायत जाने के क्रम में अचानक तबीयत बिगड़ गई. बताया जाता है कि वे विभागीय आदेशित कार्य का निष्पादन करने पंचायत जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में हीं उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें जोर से चक्कर आ गया. जिसके उपरांत उन्हें आनन-फानन में साथ चल रहे सहकर्मी ने उपचार हेतु सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए के पटना के एआईआईएमएस रेफर कर दिया. बताया जाता है कि विगत तीन महीनों से वे जोन्डिस की बीमारी से जूझते रहे हैं.




इधर ग्रामीण आवास सहायक सह संघ के जिला सचिव मधुसूदन  कुमार के बीमार पड़ने की सूचना पर बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ, संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री, संयोजक संतोष आर्या,  उपाध्यक्ष मोहम्मद नुरूल्लाह,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,चन्दन कुमार,विनीत कुमार, अभिनव कुमार, राजीव यादव, प्रीतम, असद उल्लाह शाद, सुमित,कुमार राम, धर्मेन्द्र, अभय, सुमन यादव, विकास, अक्षय, रंजीत, पिन्टू, उदय,निलेश, अभिषेक, आकाश, रजनीश आदि आवास कर्मियों ने उनके के जल्द स्वस्थ होने की कामना व्यक्त किया है.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!