कटाव से बहोरबा गांव के अस्तित्व पर भी संकट,बागमती में समा गया पंचायत भवन
लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : जिले के अलौली प्रखंड के चेराखारा पंचायत में बागमती नदी का उग्र रूप देखकर स्थानीय लोग सहमे हुए है. दूसरी तरफ बागमती द्वारा कहर बरपाने का सिलसिला जारी है. मिल रही खबर के अनुसार अलौली प्रखंड के चेरखारा पंचायत के उत्तरी बोहरबा में बागमती नदी का कटाव जारी है. जिससे स्थानीय लोगों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.
बताया जाता है कि नदी के कटाव से बीते 10 दिनों में करीब 10 घर नदी में समा गए हैं और तेज कटाव जारी है. कटाव से पंचायत भवन भी दखते ही देखते नदी में विलीन हो चुका है.
ऐसा भी नहीं है कि मामला हाल के दिनों में सामने आया हो. बताया जाता है कि उत्तरी बोहरवा में वर्ष 2000 से ही कटाव जारी है और उस वर्ष भी करीब 35 घर बागमती में विलीन हो गये थे. लेकिन कटाव पीड़ितों को ना तो आज तक मुआवजा मिला और ना ही उनके पुनर्वास के लिए कोई प्रशासनिक पहल ही की गई. दूसरी तरफ फ्लड कंट्रोल विभाग के द्वारा भी नदी का कटाव को रोकने के लिए कोई सार्थक पहल अबतक दिखाई दे रहा है. जिससे बहोरबा गांव के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कटाव निरोधक कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है. ताकि गांव के अस्तित्व पर आये संकट को टाला जा सके.