लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : मरीजों की टूटती सांसों को बचाने में सहयोग व दिल में सेवाभाव की हसरत अधूरी रह गई और वक्त ने आज कुछ ऐसा सितम किया कि नेहा खुद की सांसें टूटने से इस दुनिया को अलविदा कह गई. दरअसल 20 वर्षीय नेहा कुमारी जिले के सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा थीं. बताया जाता है कि अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी वे कुछ अन्य छात्राओं के साथ ट्रेनिंग स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर में एक पुराने आम के पेड़ की डाली टूटकर इनलोगों पर आफत बनकर गिर गई.
हादसे में तीन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में एक नेहा कुमारी ने दम तोड़ दिया. जबकि घायलों में से एक को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया है. हादसे में मौत का शिकार बनी नेहा कुमारी जिले के सदर प्रखंड माड़र गांव निवासी मनिकेश्व साह की पुत्री बताई जाती है. घटना में पेड़ के नीचे पार्क की गई कई वाहनों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform