लाइव खगड़िया : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के 102 एम्बुलेंस कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल ने बताया है कि इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सह सिविल सर्जन को दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय जिला एम्बुलेंस कर्मियों के साथ हो रहे अत्याचार एवं यूनियन के महामंत्री व पटना जिलाध्यक्ष को मनमाने ढंग से निलंबन के विरोध में लिया गया है. साथ ही एम्बुलेंस कर्मियों को न्यूतम वेतन एवं अतिरिक्त घंटे का भुगतान आदि जैसे मांगें भी शामिल हैं.
वहीं संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीडीपीएल एवं सम्मान फाउंडेशन द्वारा 102 एम्बुलेंस कर्मियों को श्रम कानून के तहत देय सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों को डराया एवं धमकाया जा रहा है. इस क्रम में पटना के महामंत्री सोनू कुमार एवं जिलाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि संघ की अन्य मांगों में 6 फरवरी 2019 को हुए समझौते के बिन्दुओं को लागू करने, कर्मियों के निलंबन को वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने, जिले में बैठे सभी कर्मियों को काम देने, गाड़ी खराब रहने की स्थिति में कर्मियों को वेतन देने जैसी मांगें भी शामिल है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform